कठुआ। पाकिस्तान अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ के सीमांत क्षेत्र हीरानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव में पाकिस्तान से विस्फोटक के साथ भेजे ड्रोन को पुलिस ने मार गिराया और बड़ी साजिश नाकाम कर दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि यह ड्रोन उत्तरी कोरिया में बना था। हेक्साकाप्टर का अर्थ है जिसके छह विंग्स हैं। यह अधिक भर ले जाने में सक्षम है। इस ड्रोन में चार बैटरियां लगी थीं। ड्रोन के साथ सात मैग्नेटिक बम व सात अंडर बैरिल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) बांधे गए थे।
पुलिस इस आशंका से भी इन्कार नहीं कर रही है कि विस्फोटक का इस्तेमाल अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए हो सकता था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का कहना है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में अमन देख बौखलाया हुआ है। जम्मू सेक्टर में जून 2020 के बाद यह हथियारों और गोला बारूद से लदा तीसरा पाकिस्तानी ड्रोन है। रविवार की सुबह करीब नौ बजे पाकिस्तान से उत्तरी कोरियाई हेक्साकाप्टर ड्रोन हीरानगर स्थित अंतराष्ट्रीय सीमा से घुसा था। हरियाचक डिल्ली गांव में कुछ ग्रामीणों ने ड्रोन को देखते ही पुलिस को सूचित किया। गांव सरहद से करीब तीन किमी दूर है।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे मार गिराया। इसके बाद जम्मू से बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। पूरी जांच पड़ताल के बाद पाया गया कि ड्रोन के साथ बंधा सामान विस्फोटक है। बम निरोधक दस्ते ने पैकेट में बंधे विस्फोटक को खोला तो सात मैग्नेटिक स्टिकी बम और सात यूबीजीएल थे। पुलिस ने ड्रोन को ज़ब्त कर लिया है।