Sunday, November 24, 2024
Homeदेश प्रदेशपुलिस बनकर कर रहे थे गांजे की तस्करी, एक क्विंटल गांजा बरामद

पुलिस बनकर कर रहे थे गांजे की तस्करी, एक क्विंटल गांजा बरामद

मुरैना। मुरैना की चिन्नौनी थाना पुलिस ने दो तस्करों से एक क्विंटल पच्चीस किलो गांजा बरामद किया है। तस्कर एक नई स्कार्पियों गाड़ी से गांजा का परिवहन कर रहे थे। पुलिस को चकमा देने के लिए ड्राइवर बने तस्कर ने उत्तरप्रदेश पुलिस की वर्दी पहनी थी तथा दूसरा तस्कर अफसर बना पिछली सीट पर बैठा था। चिन्नौनी थाना पुलिस ने जब पकड़ा तो उसने वर्दी का रौब दिखाया, लेकिन जब पुलिस ने उसका परिचय पत्र चेक किया तो सारा भेद खुल गया। गाड़ी की डिग्गी में गांजा पैकटों में बंद मिला। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करके गांजा ज़ब्त कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी प्रदीप दलाल व सबिस दलाल, निवासी ग्राम जखौदा, तहसील बहादुरगढ़, जि़ला झज्जर, हरियाणा दोनों अधिकारी बनकर इस काम को अंजाम दे रहे थे। इनमें से एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर ड्राइवर बन जाता है तथा दूसरा अधिकारी बनकर पीछे बैठता था। दोनों सगे भाई हैं।

पुलिस के अनुसार, गांजा उड़ीसा से लाया गया था। छत्तीसगढ़ में जगदलपुर है तथा उसके बाद उड़ीसा का बार्डर लगता है। वह नक्सलाईट एरिया है तथा वहां गांजे की खेती खूब होती है। वहीं से यह गांजा लाया गया था। गांजा 25 पैकेटों में मशीन से पैक किया हुआ था। पांच-पांच किलो के पैैकेट थे। पकड़े गए गांजे की कीमत साढ़े बारह लाख रुपए हैं और 21 लाख की स्कार्पियो गाड़ी है तथा तीन मोबाइल ज़ब्त किए गए हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News