नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भारत यात्रा पर आए इजरायली रक्षामंत्री बेंजामिन गैंट्ज से द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों देशों के रक्षा सहयोग और सैन्य संबंधों को मज़बूती देने पर विशेष बातचीत हुई। दोनों रक्षा मंत्रियों ने मौज़ूदा क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों से जुड़े मामलों की समीक्षा की और भारत-इजरायल के रक्षा सहयोग को अगले दौर में ले जाने पर सहमति जताई।
बातचीत के बाद दोनों देशों ने रक्षा सहयोग से संबंधित विजन स्टेटमेंट पर सहमति व्यक्त की। इसका म$कसद रक्षा सहयोग के मौज़ूदा ढांचे को और अधिक मज़बूत करना है। बैठक के दौरान इजरायली रक्षामंत्री ने दोनों सरकारों के स्तर पर साझेदारी के फ्रेमवर्क, सैन्य प्रशिक्षण, तकनीकी सहयोग को लेकर खास चर्चा की। इसमें यूएवी और रक्षा तकनीक सहयोग पर ज़्यादा फोकस रहा।