नई दिल्ली। दिल्ली का भलस्वा लैंडफिल साइट एक बार पुन: आग के शोलों से धधक उठा है। साइट पर कूड़े में शुक्रवार को लगी आग के चलते चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया, जिससे साइट के आसपास रह रहे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि लैंडफिल में इस साल यह दूसरी बार आग लगी है। एक महीना पहले भी यहाँ भयंकर आग लग गई थी, जो कई दिनों बाद बुझाई जा सकी थी। साइट के आसपास रह रहे लोगों का कहना है कि यहां हर साल अप्रैल से जून तक आग लगने के कारण गर्मी बढ़ जाती है और बीमारियाँ भी फैलती हैं।
साइट हटाने की मांग
लैंडफिल साइट में बार-बार लग रही आग के चलते भलस्वा के लोग काफी परेशानी झेल रहे हैं। इसी कारण अब लोग इस साइट को हटाने की मांग कर रहे हैं। लैंडफिल साइट के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इस साइट को हटाया नहीं गया, तो लोगों को कई बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है।