अतर्रा, बांदा। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 04-05 जून को 24 घंटे के श्री दुर्गाचालीसा पाठ का आयोजन शिवनारायण गुप्ता, बाउर बाज़ार, अतर्रा के निजनिवास पर किया गया। गुरुवर और ‘माँ’ के जयकारे दिवाकर सिंह गौर जी व राजेंद्र कुमार जी ने लगवाए।
समापन बेला पर उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए जय श्याम मिश्रा जी ने साधनात्मकक्रमों की ज़ानकारी दी। संगठन के प्रचारमंत्री वीरेंद्र दीक्षित जी ने कहा कि राजनीतिक्षेत्र हो या धर्मक्षेत्र हो अनीति-अन्याय-अधर्म बढ़ता ही जा रहा है। वर्तमानकाल शक्ति का काल है और जो इस काल में संघर्ष करेगा, उसकी ही विजय होगी। अत: हमें पूर्ण एकाग्रता के साथ मन लगाकर साधना करनी है। हमें केवल पूजा-पाठ तक ही सीमित नहीं रहना है, बल्कि कर्म करते हुए जीवन को गति देना है, नशे के खिलाफ आवाज़ उठाना है और नशामुक्त, भयमुक्त समाज का निर्माण करना है।
उद्बोधनक्रम के पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित भक्तों के प्रति संगठन के जि़लाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गौर जी ने आभार व्यक्त किया। अंत में शक्तिजल और प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री राम सिंह गौर जी ने किया।