नई दिल्ली। देश में मंकीपॉक्स के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केरल, दिल्ली में इसके केस मिल चुके हैं। अब बिहार में भी एक संदिग्ध केस मिला है। इसके चलते इन राज्यों में एयरपोर्ट्स पर कड़ी जांच की जा रही है। वहीं उत्तरप्रदेश में भी सरकार मंकीपॉक्स को लेकर तैयारी में है।
दिल्ली में अस्पताल तैयार
दिल्ली में विदेश से आने वालों की जांच में अगर उनमें मंकीपॉक्स के लक्षण मिले, तो उन्हें लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल भेजा जाएगा। यह फैसला दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आने के बाद सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने किया है। दिल्ली सरकार ने जि़ला अधिकारियों को मंकीपॉक्स को लेकर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं।
20 लोगों की टीम तैयार
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तेज बुखार, पीठ दर्द और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण वाले यात्रियों लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा। मरीजों को देखने के लिए 20 लोगों की टीम तैयार की गई है।
इसके अलावा संदिग्ध मरीजों के सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे जाएंगे, जबकि जि़ला प्रशासन परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन करेगा और ऐसे संदिग्ध मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी होगी।