भोपाल। प्रदेश में किसानों से लूट और चोरी के मामले आए दिन उजागर हो रहे हैं, एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर किसानों से लाखों रुपए की लूट हुई है। कोहेफिजा थाना भोपाल इलाके में गुरुवार की सुबह एक किसान की जेबकटी करके दो लाख रुपए चुराने का मामला सामने आया है। वहीं अशोकनगर और विदिशा में भी किसानों से लूट के मामले सामने आए हैं।
एक किसान सीहोर से भोपाल इलाज कराने के लिए आया था। उसे अपना ऑपरेशन कराना था। कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार, 65 वर्षीय किसान रामरतन गौर मंडी इलाका सीहोर का रहने वाला है और वह पेट में गठान पड़ जाने के कारण उसका इलाज भोपाल में करा रहा है।
गठान का ऑपरेशन कराने के लिए गुरुवार की सुबह रामरतन सीहोर से टैक्सी में सवार होकर भोपाल आए और यहां नादरा बस स्टैंड पर उतरे। जहां से लो-फ्लोर बस में सवार होकर कैंसर अस्पताल के लिए रवाना हुए। वीआइपी गेस्ट हाउस बरेला गांव के पास में वह बस से उतरे। तब उन्होंने चेक किया, तो पाया कि कुर्ते के अंदर पहनी हुई बनीयान (बंडी) की जेब कटी हुई है, जिसमें रखे दो लाख रुपए न$कद चोरी जा चुके थे। इसके बाद में उन्होंने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी। कोहेफिजा पुलिस ने एफआइआर दजऱ् कर जांच शुरू कर दी है।
नोटों से भरे बैग बीच बाज़ार चोरी
अशोकनगर और विदिशा में भी बीच बाज़ार बैग छीनकर सनसनी फैलाने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। जो मंडी में फसल बेचने आने वाले किसानों के नोटों के भरे बैग चुराकर भाग जाते थे। गिरफ्त में आए बदमाश ने अपने दो साथियों के साथ दो वारदात करना स्वीकार किया है और उसके पास से 2.25 लाख रुपए बरामद हो गए हैं।