बीना। बीना पुलिस ने सूने घरों में चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जैन मंदिर और सूने घर में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने रविवार की शाम को किया। पुलिस के मुताबिक 18 जून को बीना-खुरई रोड स्थित जैन मंदिर में दान पेटी से चोरी करने वाली कुलदीप उर्फ गप्पू ठाकुर और संजू विश्वकर्मा, निवासी-वीर सावरकर वार्ड बीना, हर्ष उर्फ पुल्ली ठाकुर, निवासी- वीर सावरकर वार्ड को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान ज़ब्त किया गया है।
पूछताछ में एक और चोरी का मामला आया सामने
थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि पुलिस ने जब इन आरोपियों से और पूछताछ की तो इन्होंने 12 अगस्त को बीना के जवाहर वार्ड में गणेश सोनी के मकान में चोरी करना भी कबूल किया। गणेश सोनी के घर से इन्होंने सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे। पुलिस ने पुल्ली ठाकुर और साहिद खान, निवासी-कालूखेड़ी को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात ज़ब्त किए हैं। सोने चांदी के जेवरात की कीमत $करीब 1 लाख 40 हजार रुपए है। एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, उसकी तलाश की जा रही है।