Saturday, November 23, 2024
Homeराष्ट्रीय समाचारनई स्कीम के तहत अब टोल प्लाजा की ज़रूरत नहीं

नई स्कीम के तहत अब टोल प्लाजा की ज़रूरत नहीं

नई दिल्ली। भारत सरकार देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा को हटाकर उसकी जगह स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरे लगवाने की योजना पर काम कर रही है। इस योजना में कैमरे वाहन नंबर प्लेट को पढ़कर वाहन मालिकों के लिंक बैंक खातों से स्वचालित रूप से टोल काट लेंगे। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस योजना का एक पायलट चल रहा है और इसको सुविधाजनक बनाने के लिए $कानूनी संशोधन भी किए जा रहे हैं।

गडकरी ने पत्रकारों को बताया कि 2019 में, हमने एक नियम बनाया कि कारें कंपनी-फिटेड नंबर प्लेट के साथ आएंगी। पिछले चार साल में जो वाहन आए हैं, उन पर अलग-अलग नंबर प्लेट हैं। अब टोल प्लाजा को हटाने और कैमरे लगवाने की योजना है, जो इन नंबर प्लेट को पढ़ेगा और सीधे खाते से टोलटैक्स काट लिया जाएगा। हम इस योजना का पायलट भी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News