नई दिल्ली। मोदी सरकार ने राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ रखने का फैसला किया है। सरकार के इस प्रस्ताव का कांग्रेस ने मजाक उड़ाया है। कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सरकार के फैसले पर ट्वीट करते कहा कि वैसे राजपथ का नाम बदलना ही था तो ‘राजधर्म पथ कर देते, अटल जी की आत्मा को अवश्य शांति मिलती।
आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने भी राजपथ का नाम कर्तव्यपथ किए जाने पर सरकार को घेरा है। उन्होंने एक समाचार चैनल से बात करते हुए तंज कसते हुए कहा, पहले रेस कोर्स रोड लोककल्याण मार्ग बना और अब राजपथ कर्तव्यपथ हो चला, लेकिन आज की सबसे बड़ी चुनौतियों मसलन बेरोज़गारी, मंहगाई/बिगड़ते समाजिक सौहार्द पर इसका पॉजिटिव प्रभाव हो तो सब स्वीकार्य है। लोकोन्मुख सरोकारों पर चुप्पी और काबिलियत सि$र्फ सड़कों के नाम बदलने की हो तो क्या कहें?