लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उत्तरप्रदेश में 21 लाख लोगों को अपात्र पाया गया है। अब राज्य की योगी सरकार इन अपात्र लोगों से वसूली की तैयारी कर रही है। इन अपात्र लोगों को अब तक जितनी धनराशि योजना के तहत प्राप्त हुई है, उस पूरी धनराशि की रिकवरी की जाएगी।
सूबे के कृषिमंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार दिनांक 07 सितंबर 2022 को प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिÓ के तहत कुल 2.85 करोड़ किसानों का चयन किया गया था, जिनमें 21 लाख किसान अपात्र पाए गए हैं।
कृषिमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इनमें कई मामले ऐसे हैं, जिनमें से पति-पत्नी दोनों इस योजना का लाभ ले रहे हैं। मंत्री ने कहा कि अपात्र पाए गए सभी 21 लाख किसानों से इस योजना के तहत अब तक दी गई धनराशि की वसूली की जाएगी।