अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही हैं पार्टियों में भी हलचल बढऩे लगी है। पार्टियों ने चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच 18 गावों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। ये लोग लोकल ट्रेन की मांग कर रहे हैं। दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान दो साल पहले अंचेली रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन का संचालन रोक दिया गया था। अब ये लोग इस स्टेशन पर लोकल ट्रेन की सेवा फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है कि ट्रेन नहीं, तो वोट नहीं क्योंकि उन्हें इस वजह से काफी समस्या हो रही है और निजी वाहन से आने-जाने में उन्हें रोजाना 300 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं।
अंचेली और नवसारी विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवों के निवासियों ने गुजरात चुनाव का बहिष्कार करने और चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने चुनाव बहिष्कार का फैसला इसलिए किया है,उक्योंकि अंचेली रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों को रोकने की उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है।