पटना। बिहार में ज़हरीली शराब से होने वाली मौतों की संख्या 53 पहुंच गया है। आरोप है कि शराब बनाने में प्रयोग होने वाली स्प्रिट की सप्लाई थाने से की गई थी। सूत्रों के अनुसारख् मशरख थाने में ज़ब्त करके रखी गई स्प्रिट गायब ह, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब बनाने वाले गिरोह को थाने से ज़हरीली स्प्रिट की सप्लाई दी गई हो सकता है।
गौरतलब है कि मरने वालों की संख्या 53 पहुँच गई है, जिनमें से 17 लोग मशरख के शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मशरख के थानेदार और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं डीएम ने मढौरा के एसडीपीओ को ट्रांसफर करने और विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा भी कर दी है।
जो पिएगा वो मरेगा: मुख्यमंत्री
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ज़हरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘जो पिएगा वो तो मरेगा ही।