रीवा। रीवा जिले में खनिज विभाग ने अवैध परिवहन में लिप्त 20 वाहनों को ज़ब्त किया है। हाइवा, डंपर, ट्रैक्टर से लेकर पोकलेन मशीन को थाने में खड़ा कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, कलेक्टर मनोज पुष्प ने खनिज विभाग को छापा मारने के निर्देश दिए थे। ऐसे में खनिज अधिकारी ने टीम बनाकर दबिश दी।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात 10 बजे से लेकर बुधवार की सुबह 10 बजे तक 6 मार्गों पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। छापामार कार्रवाई में अवैध खनिज का परिवहन कर रहे 20 वाहनों को पकड़ा गया है।
चर्चा है कि रीवा शहर में गिट्टी का अवैध परिवहन करते 4 हाइवा गिट्टी, ग्राम कौवाढन से अवैध मिट्टी परिवहन करते 2 हाइवा, बनकुंइया में अवैध पत्थर का परिवहन करते 3 डंपर ज़ब्त किए गए है। पकड़े गए वाहनों को खनिज विभाग ने सिविल लाइन थाने को सुपुर्दगी में दिया है।
इतना ही नहीं, खनिज निरीक्षक ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की शिकायतों पर कार्यवाही कर खनिपटा के समीप 1 पोकलेन मशीन और गोविन्दगढ़ में ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही कर 6 हाइवा ज़ब्त किए। इसी तरह सुबह 09 बजे अल्ट्राटेक कंपनी एरिया में अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर कंपनी में सुरक्षित खड़ा कराया है।