Sunday, November 24, 2024
Homeक्षेत्रीययुवती की मौत पर बवाल, पुलिस चौकी को लोगों ने घेरा

युवती की मौत पर बवाल, पुलिस चौकी को लोगों ने घेरा

महू। मध्यप्रदेश के महू में स्थित बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की मौत हो गई। जिसके बाद गुरुवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों को भगाने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान जमकर पथराव हुआ। लोगों ने पुलिस के वाहनों में भी तोडफ़ोड़ की। इस दौरान पुलिस ने लोगों पर फायरिंग की और फायरिंग में गोली लगने से 18 वर्षीय भेरूलाल की मौत हो गई। मामले में गम्भीरता को देखते हुए कलेक्टर इलैया राजा टी ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।

पथराव के दौरान बडग़ोंदा के थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर के साथ-साथ 20 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने इलाके से निकलने वाले वाहनों पर भी पथराव किया। पथराव के दौरान एक कार में सवार इंदौर की बालिका के घायल होने की सूचना भी मिली है।

मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। 

यह है पूरा मामला

 मिली जानकारी के अनुसार, मंडलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम वासली कुंडलिया निवासी युवती कविता डावर (22) धामनोद में पिछले 06 माह से किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बुधवार को युवती की गवली पलासिया में संदिग्ध अवस्थ में मौत हो गई। इस दौरान युवक यदुनंदन पाटीदार भी साथ में था। पुलिस को घटना की सूचना मिली कि युवती की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी मंडलेश्वर में रह रहे परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद लोगों ने करीब 7.45 पर युवती के शव को डोंगरगांव चौकी का घेराव कर दिया।

 समाज के लोगों ने युवक यदुनंदन पाटीदार पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही उसे समाज को हवाले करने की बात कही। इस पर पुलिस ने युवक पर धारा 302 के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया। आदिवासी समाज लगातार जान के बदले जान के नारे लगाते रहे।

  9.30 बजे एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की। इसके बाद मामला थोड़ा शांत हुआ। परिजन युवती के शव को गाड़ी में रखकर निकलने लगे इसी बीच करीब 10 बजे एक महिला भीड़ के साथ आई और पुलिस पर जोर  से चिल्लाने लगी। तभी अचानक पथराव शुरू हो गया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। साथ ही आंसूगैस के गोल छोड़कर भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर दूर गवली पलासिया की ओर भीड़ को खदेड़ा। जहां पर भीड़ ने गांव की दुकानों में भी तोडफ़ोड़ की।

भीड़ नियंत्रित में नहीं होने के चलते पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।

  हत्या का प्रकरण दर्ज

शशिकांत कनकने, एडिशनल एसपी, ग्रामीण ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि युवती की मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवती युवक के साथ पहले से रह रही थी या नहीं इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। हमने समाजजनों की मांग पर आरोपित युवक पर 302 के तहत प्रकरण भी दर्ज किया है। इसी बीच पथराव शुरू हुआ जिसके बाद हमें लाठी चार्ज और आंसूगैस के गोले छोडऩे पड़े। भीड़ में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसलिए हवाई फायर भी किए गए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News