Sunday, November 24, 2024
Homeक्षेत्रीयनशा-मांसाहारमुक्त चरित्रवान् जीवन ही सुख-समृद्धि का आधार है

नशा-मांसाहारमुक्त चरित्रवान् जीवन ही सुख-समृद्धि का आधार है

तेंदूखेड़ा, दमोह। सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से तृतीय रविवार को कृषि उपजमंडी, तेंदूखेड़ा में मासिक महाआरतीक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में ‘माँÓ-गुरुवर के जयकारे लगवाए गए।

 समापन बेला में भगवती मानव कल्याण संगठन के ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष सिंह जी ने कहा कि आपके परिवार में सुख-समृद्धि तभी आ सकती है, जब आप नशे-मांसाहारमुक्त चरित्रवान् जीवन जिएंगे। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह जी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री यदि बहनों को कुछ देना ही चाहते हैं, तो प्रदेश को नशामुक्त बना दें, बहनों के लिए यही सबसे बड़ा उपहार होगा। 

  संगठन के ब्लॉक सचिव धर्मेन्द्र पाल जी ने कहा कि हम ऐसे गुरु के शिष्य हंै, जिन्होंने विश्वअध्यात्मजगत् को अपने साधनात्मक तपबल की चुनौती दी है। पार्टी के महिला शाखा की प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्योति सिंह जी ने कहा कि भ्रष्ट राजनेताओं को सबक सिखाने का समय आ गया है। संगठन के जि़लाध्यक्ष डॉ. सुजान सिंह जी ने कहा कि समाज में परिवर्तन के लिए अपने सामथ्र्य का पूरा उपयोग करें।

उद्बोधनक्रम के पश्चात् उपस्थित भक्तों के प्रति अनूप सिंह जी ने आभार जताया।  

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News