शहडोल। चुनावी साल में सचिव और रोजगार सहायकों के अचानक हड़ताल पर जाने से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना पर अव्यवस्था के बादल मंडरा रहे हैं। 25 मार्च से ग्राम पंचायतों में योजना के तहत फॉर्म भरे जा रहे हैं, लेकिन जब गांव की लाड़ली बहन ग्राम पंचायत के दफ्तर पहुंच रही हैं, तो उन्हें सरकारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।
लगी रहीं लंबी लंबी कतारें
जिले की लगभग सभी पंचायतों में लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए शनिवार को महिलाओं की लंबी-लंबी कतार देखने को मिली। सचिव और रोजगार सहायकों के हड़ताल में होने के कारण ग्राम पंचायतों में मोबलाइजर को फॉर्म लेने की जि़म्मेदारी दी गई थी। अचानक महिलाओं की संख्या बढ़ जाने के कारण मोबाइलाइजर पंचायतों में व्यवस्था नहीं बना पा रहे थे।
कई पंचायतों में लटके रहे ताले
जि़ले की कुछ पंचायतों में सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल के कारण ताले लटके रहे। इसकी सूचना संबंधित जनपद पंचायतों के सीईओ को दी गई, जहां पीसीओ के माध्यम से व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन पीसीओ के पास एक से अधिक पंचायतों का प्रभार होने के कारण वो भी बंद पंचायतों के ताले नहीं खुलवा सके।
2 अप्रैल तक जारी रहेगी हड़ताल
सचिवों की जि़ले में जारी हड़ताल 02 अप्रैल तक जारी रहेगी। इनके साथ-साथ रोजगार सहायक भी अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। इसी दौरान महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ पंचायतों में इक_ी हो रही है और महिला हितग्राहियों का फॉर्म लेने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।