क्या आपके हाथों में समय से पहले सिकुडऩ आने लगे हैं? इसका कारण खराब जीवनशैली, व्यायाम की कमी, अनहेल्दी डाइट, त्वचा का ख्याल न रखना आदि हो सकते हैं। समय से पहले ही कुछ लोगों के हाथों की त्वचा ढीली होजाती है और झुर्रिया पडऩे लगती हैं। इन लक्षणों को दूर करने के लिए बाज़ार में कई तरह के उत्पाद मौज़ूद हैं, लेकिन ध्यान रखें कि बाज़ार के उत्पादों में केमिकल्स होते हैं। अत: ऐसे उत्पाद लाभ के स्थान पर हानि पहुँचा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे अपने हाथों को पहले की तरह मुलायम और सुंदर बना सकते हैं?
ग्लव्स का करें इस्तेमाल
ज़्यादातर लोग बाहर जाते समय चेहरा तो ढक लेते हैं, लेकिन हाथों को ढकना भूल जाते हैं। यूवी रेज के प्रभाव से हाथों की रंगत चली जाती है और हाथ समय से पहले ही बूढ़े नज़र आने लगते हैं। इस समस्या का समाधान है कि आप ग्लव्स का इस्तेमाल करें।
ज़रूरी है त्वचा की मालिश
अगर हाथों की त्वचा खराब होने लगी है, तो तेल से हाथों की मालिश करें। हफ्ते में तीन बार कोकोनट ऑयल या बादाम के तेल से हाथों की मालिश करें। इससे त्वचा को विटामिन-ई मिलेगा और त्वचा की खोई चमक लौट आएगी।