कलकत्ता। जबरन धर्मपरिवर्तन के मामले में सीबीआई ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई के द्वारा यह कदम हाई कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है। हाई कोर्ट ने दो बहनों की रिट याचिका के बाद मामले के जांच का आदेश दिया था, जिन्होंने दावा किया था कि उनके पतियों को जबरदस्ती हिंदू धर्म से इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया है।
कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेशों के तहत सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में जबरन धर्मपरिवर्तन के करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।