आंवला एक ऐसा फल है, जिसे खाने से हम सेहत के साथ ही त्वचा और बालों को भी हेल्दी रख सकते हैं। आंवले में कई सारे न्यूट्रिशन होते हैं, जैसे- विटामिन सी, आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, फ्लेवोनॉयड्स आदि। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो आपके शरीर को फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाले डैमेजिंग से बचाते हैं। इसे आप ऐसे कच्चा खाने के अलावा अचार, चटनी, मुरब्बे के रूप में भी खा सकते हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा फायदा इसे सुबह खाली पेट खाने से होता है।
1. बढ़ती है इम्युनिटी
सुबह खाली पेट आंवला खाने से शरीर में मौज़ूद गंदगी आसानी से बाहर निकल जाती है। इसमें विटामिन सी की मात्रा होती है, जो एक एंटी ऑक्सीडेंट के रूप में काम करती है, जिससे इम्यूनिटी बढ़ती है। इसके सेवन से इन्फेक्शन होने की संभावना काफी हद तक कम होजाती है।
2. पाचनतंत्र रहता है सही
आंवले में फाइबर की भी अच्छी-खासी मात्रा होती है, जिससे पाचन सही रहता है, कब्ज की समस्या नहीं होती। खाली पेट इसका सेवन करने से शरीर में जमा होने वाले सारे टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं।
3. डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद
आंवले का खाली पेट सेवन करना डायबिटीज मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें क्रोमियम की मात्रा पाई जाती है, जो ऊपर-नीचे होने वाले ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखती है। रोजाना आंवले का सेवन करना इन्सुलिन सेंसटिविटी को बढ़ाता है। आंवला में पॉलीफेनोल्स होते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से आपको बचाते हैं और डायबिटीज को मैनेज करना आसान बनाते हैं।
4. स्किन और बालों के लिए लाभप्रद
अगर आपके बालों की क्वॉलिटी लगातार खराब हो रही है। टूटना- झडऩा भी जारी है, तो इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए आंवले का सेवन करें। इसके अलावा अगर आपकी चेहरे पर रौनक नहीं है। दाग-धब्बों से बहुत ज्यादा परेशान हैं, तो इसे दूर करने के लिए भी खाली पेट आंवले का सेवन करें। आंवले का विटामिन सी तत्त्व स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है।