सागर। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रथम रविवार को बाल संजीवन विद्यालय, सागर में मासिक महाआरतीक्रम सम्पन्न किया गया।
समापन बेला पर संगठन के महिला शाखा की जि़लाध्यक्ष लीला सेन जी ने कहा कि ”भगवती मानव कल्याण संगठन का उद्देश्य समाज को नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान् व चेतनावाऩ बनाना है। पवन कोरी जी ने कहा कि ”यदि आप धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा और मानवता की सेवा के लिए कार्य करना चाहते हैं, तो आपको परम पूज्य गुरुवर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना होगा और जब सत्यधर्म के इस मार्ग में चलेंगे, तो आपके साथ ही समाज का भी बहुमुखी विकास होगा। संगठन के जिलाध्यक्ष निरन सिंह लोधी जी ने क्षेत्रवासियों से कहा कि ”हमारे नशामुक्ति अभियान में आप सभी सहयोगी बनें और समाज को नशे-मांसाहार से मुक्त बनाने के लिए हमारा सहयोग करें, ताकि आज जो हमारी युवा पीढ़ी नशे में ग्रसित होती जा रही है, उस पर अंकुश लग सके।
अंत में उपस्थित भक्तों के प्रति रामलाल रजक जी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन चलीराजा लोधी जी के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।