संकल्प शक्ति। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जि़ले के आदिवासी अंचल पुष्पराजगढ़ में दिनांक 03 सितम्बर 2023 को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने भ्रष्ट शासन व्यवस्था के विरुद्ध विशाल परिवर्तन रैली निकाली, जिसमें हज़ारों की संख्या में क्षेत्रीय जनमानस ने सम्मिलित होकर पार्टी की विचारधारा पर अपना विश्वास जताया। यह रैली नगरभ्रमण करने के पश्चात् वापस स्व-सहायता मैदान पहुँचकर आमसभा के रूप में परिवर्तित हो गई।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आमसभा के मंच पर स्वागतक्रम के पश्चात् पार्टी के जि़लाध्यक्ष रामकिशोर सिंह राणा जी ने वर्तमान सरकार की कमियाँ और क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में बताते हुए कहा कि ”हमारे समक्ष हमारी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन सिद्धाश्रमरत्न संध्या शुक्ला जी, उपाध्यक्ष सिद्धाश्रमरत्न सौरभ द्धिवेदी जी और महासचिव सिद्धाश्रमरत्न आशीष शुक्ला (राजू भइया) जी मौज़ूद हैं और इनके मार्गदर्शन में हम नशे-मांसाहार व भ्रष्टाचार से मुक्त समाज का निर्माण करके रहेंगे, चाहे इसके लिए हमें कितना ही संघर्ष क्यों न करना पड़े।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अमित पड़वार जी ने कहा कि ”पूरा पुष्पराजगढ़ क्षेत्र सरकारीतंत्र का चारागाह बना हुआ है और इस भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का संकल्प हमने लिया है। शौचालय के नाम पर इतना बड़ा घोटाला किया गया है कि गांवों में जाकर कोई भी देख सकता है कि विकास बनाम भ्रष्टाचार की इबारत किस तरह लिखी गई है? विधायक और सांसद निधि की राशि कहाँ जाती है? यदि इस राशि का ही सदुपयोग किया गया होता, तो क्षेत्र का बहुत कुछ विकास हो सकता था। इसी तरह सफाई कार्य के लिए आवंटित राशि का भी भारी घोटाला किया जाना सबके सामने है। जहाँ देखो, वहाँ गंदगी व कचड़े के अम्बार लगे हुए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सिद्धाश्रमरत्न आशीष शुक्ला (राजू भइया) जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ”व्याप्त भ्रष्ट व्यवस्था के विरुद्ध आवाज़ उठाने के लिए आज यहाँ पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के हज़ारों लोग उपस्थित हुए हैं। इस कार्यक्रम की सार्थकता तभी है, जब यह आवाज़ जन-जन तक पहुँचे, ताकि भ्रष्टाचार में लिप्त बड़ी-बड़ी पार्टियों के विरुद्ध, अनीति-अन्याय-अधर्म करने वालों के विरुद्ध यह आवाज़ वृहद रूप ले सके। प्रदेश में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और तथाकथित बड़ी-बड़ी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो चुके हैं। दोनों एक-दूसरे की कमियाँ गिनायेंगे, नई-नई योजनाएं पेश करेंगे, लेकिन आपको तैयार रहना है कि उन्हें क्या जवाब देना है?
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हमारे आपके पैसों से ही बड़े-बड़े हाईटेक रथ, बैनर, पास्टर बनवाए गए हैं और जनआशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से अपने कार्य गिनाए जायेंगे, जो कि आज तक न तो पूरे हुए हैं और न आगे होंगे। भ्रष्ट सरकारों के द्वारा कई धाराएं बहाई जा रही हैं और उन धाराओं में से एक धारा है ‘शराब की धारा। आपको आपके गांव में राशन मिले या न मिले, इलाज के लिए डॉक्टर मिले या न मिले, आप तक मूलभूत सुविधाएं भले ही न पहुँचें, लेकिन शराब की पेटियाँ पहुँच जायेंगी। ऐसा कोई भी सरकारी विभाग नहीं, जहाँ बिना रिश्वत लिए आपका कोई कार्य हो जाए! भाजपा सरकार नशामाफिया, कोलमाफिया, खनिजमाफिया, भू-माफिया, इन सभी की संरक्षक बनी हुई है। सरकार के विकास की गाथाएं भ्रष्टाचार में डूबी हुईं हैं, अत: हमें हर पल अपने आँख, कान खुले रखना है। जब तक इन अन्यायी-अधर्मी नेताओं के विरुद्ध आवाज़ नहीं उठायेंगे, तब तक परिवर्तन सम्भव नहीं है।
पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्तिस्वरूपा बहन सिद्धाश्रमरत्न संध्या शुक्ला जी ने भ्रष्ट राजनेताओं के विरुद्ध आवाज़ बुलन्द करते हुए कहा कि ”परिवर्तन की यह यात्रा जब हमने शुरू की थी, तब कई लोगों ने पूछा था कि आपने समाजसेवा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वे सराहनीय हैं, धर्मरक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वे भी सराहनीय हैं, लेकिन जो राजनीति के क्षेत्र में $कदम रखा है, तो क्या आपको मालूम है कि राजनीति गंदगी से लिथड़ी हुई है, जिस पर आप अपने $कदम बढ़ाना चाहते हैं? राजनीति में केवल नेता नहीं होते, उन नेताओं के संरक्षण में न जाने कितने गुण्डे, न जाने कितने अपराधिक प्रवृत्ति के लोग होते हैं? तब हमने मुस्कुराकर जवाब दिया था कि जो ज्ञान हमें प्राप्त है, उससे राजनीति की जायेगी, तो राजनीति के स्वच्छ होने के साथ ही देश में ऐसा परिवर्तन आयेगा, जैसा किसी ने सोचा न होगा और यह परिवर्तन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी करेगी और हमारे पास है सत्य का ज्ञान, ईमानदारी का ज्ञान, अनीति-अन्याय-अधर्म के विरुद्ध आवाज़ उठाने का ज्ञान, गरीबों के दु:ख-दर्द को समझने का ज्ञान और यह ज्ञान हमें पार्टी के संस्थापक-संचालक सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज से प्राप्त हुआ है।
आज भारतीय राजनीति की बात की जाए, तो भ्रष्टाचार में डूबी बड़ी-बड़ी पार्टियों के द्वारा आपको धर्म और जाति के नाम पर बाँटने का कार्य किया जा रहा है। अंग्रेज़ों की नीति को अपना लिया गया है कि ‘फूट डालो और राज करो। यदि कांग्रेस और भाजपा के द्वारा, जो बदल-बदलकर राज करते रहे, आज़ादी के इन 76 सालों में ईमानदारी से कार्य किया गया होता, तो आमजनता हमेशा की तरह आज भी मूलभूत सुविधाओं-बिजली, पानी, चिकित्सा, अच्छी शिक्षा, अच्छी सड़क और रोजगार के लिए परेशान नहीं होती। ये राजनेता हर पाँच साल में बड़ी-बड़ी लुभावनी योजनाएं लेकर चले आते हैं, लेकिन ये समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहती हैं। ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर इतना भ्रष्टाचार हो रहा है कि एक-एक ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए के घोटाले हो रहे हैं। शौचालय, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण कार्यों में जो भ्रष्टाचार हुए हैं, आप सभी को मालूम ही है।
ये कितने दोगले और झूठे किस्म के नेता हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा नशामुक्ति का राग अलाप रही है, तो भाजपा शासित राज्यों में कांग्रेस नशामुक्ति की बात करती है, जबकि इन पार्टियों की जहाँ-जहाँ सरकारें हैं, उन प्रदेशों को वे नशामुक्त नहीं कर पा रही हैं। आख़्िार इनकी दोगली चाल कब तक चलेगी? आपको अपने अधिकार के लिए जागना ही होगा। जागिए और प्रयास करते रहिए, आपका प्रयास व्यर्थ नहीं जायेगा और एक-न-एक दिन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी भारत का नेतृत्व अवश्य करेगी।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सिद्धाश्रमरत्न सौरभ द्विवेदी जी ने इन पंक्तियों के साथ अपना उद्बोधन प्रारम्भ किया- ”अनीति-अन्याय-अधर्म करने वालों का डेरा हट जायेगा, दीमक की तरह जो देश को चाट रहे उनका बसेरा हट जायेगा। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का सूरज जिस दिन चमकेगा, उस दिन भ्रष्टाचार का पूरा अंधेरा हट जायेगा।।
आपने आगे कहा कि ”भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एक विचारधारा है। अभी इस आमसभा के मंच पर आने से पहले एक पत्रकार वार्ता हुई, उसमें पूछा गया कि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र से आपकी पार्टी के प्रत्याशी अमित पड़वार जी हैं, जो कि पहले लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। तो, उनसे जो कहा गया, वह बताना चाहता हूँ कि भारतीय शक्ति चेतना पार्टीं ऐसे लोगों को अपना प्रत्याशी बनाती है, जो नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान् और जनसेवाव्रती हैं। उन पार्टियों जैसा नहीं कि जिसने पचास करोड़ दे दिया, 100 करोड़ दे दिया, उसे प्रत्याशी बना दिया, भले ही वह अपराधिक प्रवृत्ति का ही क्यों न हो!
एक ओर हमारी पार्टी नशामुक्त मध्यप्रदेश की बात कर रही है, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा करते हैं कि आदिवासियों को महुए की शराब बनाने की छूट है। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र को ही ले लीजिए, हमारी पार्टी ने इस क्षेत्र में अभी तक 30 हज़ार लोगों को नशामुक्त करने का कार्य किया है, जिससे उनके जीवन में ख़्ाुशहाली आई है और यह प्रयास निरन्तर जारी है। जबकि, मध्यप्रदेश सरकार आदिवासियों को नशे में धुत रखना चाहती है, जिससे उसका उल्लू सीधा होता रहे।
हम साधारण लोग हैं और गांव-गांव में जाते हैं, वहाँ लोगों के बीच बैठते हैं, उनकी समस्याओं को सुनते हैं और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता जिस भी गांव में हैं, भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़ अवश्य उठाते हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी जिस क्षेत्र से विजयी होंगे, वे क्षेत्र भ्रष्टाचारमुक्त और नशामुक्त क्षेत्र बनेंगे। हमारे घोषणापत्र में पहली घोषणा यही है- नशामुक्त मध्यप्रदेश-खुशहाल मध्यप्रदेश।
वन्देमातरम् और भारत माता की जय, उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।