चंडीगढ़। नेशनल इन्वेंस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब और चंडीगढ़ में मौज़ूद दो प्रॉपर्टी ज़ब्त की है, इसमें खेती की ज़मीन और घर शामिल हंै। पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का मुखिया है। वह विदेश से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता है। उधर, जांच एजेंसी ने कनाडा में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर की संपत्ति ज़ब्त करने के लिए भी कोर्ट में याचिका लगाई है। साथ ही निज्जर के पंजाब स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया है।