नई दिल्ली। इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूति ने भारतीय युवा वर्ग को प्रगति करने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि आज के युवा को हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए। मूर्ति ने 3शठ्ठद्ग4 ष्टड्डश्चद्बह्लड्डद्य की वीडियो सीरीज के पहले एपिसोड द रिकॉर्ड में कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत का हर युवा हफ्ते में 70 घंटे काम करें।
इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई से बातचीत के दौरान मूर्ति ने सही आदतों को अपनाने पर भी जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम देशों की बुरी आदतों की जगह पर सही आदतों को अपनाने की आवश्यकता है। भारत की संस्कृति को दृढ़ बनाने के लिए युवाओं में परिवर्तन आने की जरूरत है। देश में युवा एक बहुत बड़ा वर्ग है। यह देश के निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान देता है।