सर्दी के सीजन में पिंडखजूर का सेवन काफी फायदेमंद रहता है। यही कारण है कि शहरों में इसकी खूब बिक्री हो रही है। शहर में पिंड खजूर की आवक राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा अन्य प्रांतों से हो रही है। विशेषज्ञों के अनुसार पिंडखजूर के सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है और यह एनीमिया को दूर रखता है। इसके अलावा पिंडखजूर दिल को स्वस्थ रखने, ब्लडप्रेशर व पाचन प्रक्रिया को भी दुरुस्त रखता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि गर्म तासीर होने के कारण पिंडखजूर का सर्दी की मौसम में सहज रूप से सेवन किया जा सकता है। इससे सर्दियों में होने वाली जुकाम, खांसी आदि की समस्याएं भी दूर रहती हैं।