अयोध्या। अयोध्या में राममंदिर से लगभग 25 कि.मी. दूर बनने वाली मस्जिद की नींव रमजान से पहले रखी जाएगी। ये जानकारी मुंबई के भाजपा नेता और अयोध्या में बनने वाली मस्जिद डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन हाजी अराफात शेख ने दी है। उन्होंने बताया कि ये देश की सबसे बड़ी मस्जिद होगी। यहां पहली नमाज मक्का के इमाम ‘अब्दुल रहमान अल सुदैसÓ पढ़ेंगे।
गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के नाम पर मस्जिद का नाम मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह होगा। यहां 21 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी दुनिया की सबसे बड़ी कुरान रखी जाएगी, जो 18-18 फीट पर खुलेगी। नवंबर 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तरप्रदेश सरकार ने धन्नीपुर में मस्जिद के लिए जमीन आवंटित की थी। 11 एकड़ के मस्जिद परिसर में एक कैंसर हॉस्पिटल, स्कूल, म्यूजियम और लाइब्रेरी होगी। साथ ही शाकाहारी भोजनालय होगा, जहां आने-जाने वालों को मुफ्त खाना मिलेगा।