पहलगाम। आईटीबीपी की तीसरी और चौथी बटालियन के जवान अमरनाथ ड्यूटी करके बस से लौट रहे थे कि मंगलवार की सुबह 11 बजे पहलगाम के फिसलाना के पास बे्रक न लगने से बस 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में 41 जवान थे।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर ने 19 एंबुलेंस मौ$के पर भेजी। आई टीबीपी के डीआईजी रणबीर सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए थे। उन्होंने जानकारी दी कि हादसे में सात जवानों की मौत हो गई है और 16 जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल के लिए एयरलि$फ्ट किया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मरने वाले आईटीबीपी जवानों में हेड कॉन्स्टेबल दुला सिंह (तरन तारन, पंजाब), कॉन्स्टेबल अभिराज (लखीसराय, बिहार), कॉन्स्टेबल अमित के (एटा, उत्तरप्रदेश), कॉन्स्टेबल डी राज शेखर (कडपा, आंध्रप्रदेश), कॉन्स्टेबल सुभाष सी बैरवाल (सीकर राजस्थान), कॉन्स्टेबल दिनेश बोहरा (पिथौरागढ़, उत्तराखंड) और कॉन्स्टेबल संदीप कुमार (जम्मू) का नाम शामिल है।