भोपाल। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में राजस्थान का दौरा किया था और उनके बड़बोलेपन पर उदयपुर में एक मुकदमा दर्ज किया गया है।
राजस्थान के उदयपुर और राजसमंद में, चर्चित पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दर्ज मामले में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि उन्होंने अपने संबोधन में एक खास रंग का झंडा हटाकर भगवा झंडा लगाने की बात कही थी। उनके भाषण के बाद कुछ लोग उग्र हो उठे थे और कुछ युवाओं ने भगवा झंडा लगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि उनके भड़काऊ भाषण से प्रेरित होकर युवाओं ने भगवा झंडा लगाने का प्रयास किया था।
धीरेन्द्र शास्त्री पर आरोप है कि उन्होंने उदयपुर में भड़काऊ भाषण गुरुवार को दिया था। पुलिस का कहना है कि एक कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरा झंडा हटाकर भगवा झंडा लगाने की बात कही थी। गुरुवार को दिए गए उनके इस भाषण का असर हुआ और शास्त्री की बात सुनकर तड़के 03 बजे कुछ युवक भगवा झंडे लेकर कुंभलगढ़ पहुंच गए। यहां युवकों ने भगवा झंडा फहराने का प्रयास किया। उदयपुर के गांधी ग्राउंड में धर्मसभा में शास्त्री ने कुंभलगढ़ पर भगवा झंडा फहराने हेतु उकसाया था।