Sunday, November 24, 2024
HomeHomeखराब खाने की शिकायत करने से कॉन्स्टेबल को जबरने भेजा गया छुट्टी...

खराब खाने की शिकायत करने से कॉन्स्टेबल को जबरने भेजा गया छुट्टी पर

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मनोज कुमार द्वारा मेस में मिलने वाले खाने की शिकायत करने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बारे में सोशल मीडिया पर मनोज कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो थाली लिए रोते हुए खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं अब मनोज कुमार का दावा है कि वीडियो वायरल होने के बाद मुझे धमकी दी जा रही है।

कॉस्टेबल का कहना है कि मेस का खाना खराब मिलता है, दाल में पानी और सब्जी बेकार मिलती है। इस तरह का खाना हमेशा दिया जाता ह और जब मैंने खाने में सुधार की बात की, तो मेरे साथ अभद्रता की गई। तब, मैंने अपनी बात फिरोजाबाद एसपी तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन मेरी उनसे बात नहीं हो सकी। कप्तान साहब को मैंने करीब 50 से अधिक फोन किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने एसएसपी आशीष तिवारी के सामने भी अपनी बात रखी लेकिन उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया।

त्यौहार है घर चले जाओ

जब अधिकारी मेस का खाना चेक करने के लिए पहुंचते हैं, तो उस दिन तो खाना ठीक दिया जाता है, लेकिन बाद में निम्नस्तर का खाना मिलता है। मुझे छुट्टी नहीं चाहिए थी, लेकिन उसके बाद भी मुझे जबरन सात दिनों के लिए यह कहकर छुट्टी पर भेज दिया गया कि त्यौहार है, घर चले जाओ।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News