रीवा। रीवा पुलिस ने अम्बिका पटेल हत्याकांड के चौथे आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार करके लाई है। सूत्रों के अनुसार, विगत 19 जुलाई को रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत लोहदवार गांव में माइनर नहर के किनारे आम के पेड़ के नीचे एक लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती करते हुए पोष्टमार्टम के उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी थी। गांव वालों से पूछताछ में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था।
पुलिस ने प्रेमिका के पिता को संदेह के आधार पर थाने तलब किया था, जिन्होंने चार लोगों के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया था। तब पुलिस ने प्रेमिका के पिता मंगलदीन प्रजापति 43, भाई पुष्पेन्द्र प्रजापति 18 और एक नाबालिक पड़ोसी को गिर$फ्तार किया था। जबकि, दूसरा पड़ोसी सुनील उर्फ छोटू तिवारी पुत्र रामनरेश, उम्र 28 वर्ष फरार हो गया था। जिसको साइबर सेल की मदद से पकड़कर जेल भेज दिया गया है।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, अम्बिका पटेल पुत्र राजमणि पटेल, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम- लोहदवार पटेलन टोला का शव मिलने पर रायपुर कर्चुलियान थाने का अमला घटनास्थल पर पहुंचा था। हत्या प्रतीत होने पर रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने अपराधक्रमांक 286,22 आईपीसी की धारा 302 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की। जांच के दौरान पता चला कि मंगलदीन प्रजापति, पुष्पेन्द्र प्रजापति, सुनील उर्फ छोटू तिवारी सहित एक नाबालिग ने अवैध संबंधों के चलते अम्बिका पटेल की हत्या कर दी है।
26 दिन बाद पकड़ा गया चौथा आरोपी
रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र यादव के अनुसार, मंगलदीन प्रजापति, पुष्पेन्द्र प्रजापति को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल और नाबालिग बालक को बाल सुधारगृह भेजवाया था, जबकि सुनील उर्फ छोटू तिवारी घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिसको 26 दिन बाद साइबर सेल की मदद से महाराष्ट्र के नागपुर शहर से पकड़कर रीवा लाया गया है, जिसे कोर्ट में पेशकर सलाखों के पीछे भेज दिया है।