नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे यहाँ अलग-अलग पहनावा और पहचान हमारी डायवर्सिटी है। यह हमें सशक्त और एकजुट रखती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण है बेटी कल्पना का। उनका सपना एक भारत श्रेष्ठ भारत से जुड़ा है। उन्होंने हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास की है। उन्होंने सिर्फ तीन महीने में कन्नड़ भाषा सीखी और इसमें 92 नंबर हासिल किए। उनके बारे में और भी कई बातें हैं जो आपको हैरान करेंगी। वे उत्तराखंड के जोशीमठ की रहने वाली हैं। वे तीसरी कक्षा में थीं तो उनकी आखों की रोशनी चली गई थी। मैं कल्पना को उनके हौसले के लिए बधाई देता हूँ।
मोदी ने आगे कहा, ऐसे ही एक साथी हैं पुरुलिया के ट्रुडू जी। वे संथाली भाषा के प्रोफेसर हैं। उन्होंने इसी भाषा में देश का संविधान तैयार की है। वे कहते हैं कि संविधान के बारे में सभी को ज़ागरूक होना ज़रूरी है, इसलिए उन्होंने यह कॉपी तैयार करके संथाली समाज को भेंट की है।
योग दिवस की तैयारी करें
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसे लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व के टॉप बिजनेस पर्सन से लेकर फिल्म से जुड़े लोग और युवा योग को अपना रहे हैं। दुनिया में योग की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर आपको अच्छा लगता होगा। इस समय योग दिवस को लेकर हंड्रेड डे काउंट डाउन भी चल रहा है। दिल्ली में सौवें दिन और पिचहत्तरवें दिन काउंटडाउन प्रयोजित किए गए हैं। मैं कहूंगा आप भी अपने यहां योग दिवस की तैयारियां शुरू कर दीजिए और लोगों को प्रेरित करें।