शहडोल। शहडोल में वर्षों से रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है। इसको लेकर कलेक्टर के पास शिकायत पहुंची है। ग्राम पंचायत पोंड़ी के सरपंच ने वंशिका कंपनी पर मनमानी और गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। शिकायत में उन्होंने बताया है पौंडी क्रमांक-3 में रेत खदान स्वीकृत की गई है। ठेका कंपनी रायल्टी में हेरफेर कर रेत बिक्री कर रही है।
नदी में बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर, लीज से हटकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। रायल्टी में मनमानी की जा रही है। रायल्टी स्टॉक की दी जा रही है, जबकि नदी की रायल्टी दी जानी चाहिए। ग्रामवासियों ने विरोध किया तो कंपनी के कर्मचारी बंदूक दिखाकर धमकाते हैं। सरपंच ने शिकायत कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि रेत उत्खनन के लिए नदी का बहाव परिवर्तित किया गया है। ऐसे में जलीय जीव-जंतुओं पर खतरा है।
इस मामले में कलेक्टर वंदना वैद्य ने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं अभी टीम भेजकर चेक करवाती हूं। अगर ऐसा है, तो विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।