खगडिय़ा। बिहार के खगडिय़ा जि़ले के एक दिहाड़ी मज़दूर को आयकर विभाग से 37.5 लाख रुपए का बकाया आयकर भुगतान चुकाने का नोटिस मिला है। नित्यप्रति करीब 500 रुपए कमाने वाले खगडिय़ा जि़ले के मघौना गांव निवासी गिरीश यादव ने इस संबंध में अपने इलाके के पुलिस थाने (अलौली) में शिकायत दजऱ् कराई है। आयकर विभाग ने अपने नोटिस में गिरीश को राजस्थान स्थित एक कंपनी से जुड़े होने की बात कही है। लेकिन गिरीश का कहना है कि वह वहाँ (राजस्थान) कभी गया ही नहीं।
अलौली थाना के प्रभारी पुरेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि ‘गिरीश की शिकायत पर हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को उसके नाम से जारी पैन नंबर के आधार पर नोटिस मिला है। जबकि, गिरीश का कहना है कि वह दिल्ली में मज़दूरी का काम करता है, जहाँ उसने एक बार एक दलाल के जरिए पैन कार्ड बनवाने की कोशिश की थी पर उसके बाद उससे कभी उसकी मुलाकात नहीं हुई। इसके अलावा नोटिस में गिरीश को राजस्थान स्थित एक कंपनी से जुड़े होने की बात कही गई है। लेकिन उसका कहना है कि वह वहाँ (राजस्थान) कभी गया ही नहीं।