Sunday, November 24, 2024
Homeक्षेत्रीयजहरीली गैस से तीन युवकों की मौत

जहरीली गैस से तीन युवकों की मौत

पाली, जयपुर। पाली में एक मैरिज हॉल के सीवरेज चैंबर (हौद) की सफाई के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक को बचा लिया गया है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला शहर के सुमेरपुर रोड स्थित केशव नगर के सेंचुरी गार्डन का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे पांच सफाईकर्मी मैरिज गार्डन के सीवरेज चैंबर की सफाई करने पहुंचे थे। चैंबर शादी समारोह के वेस्ट (खाने) से भरा हुआ था। इनमें से 4 युवक हौद में उतरे हुए थे और एक युवक रस्सा लेकर बाहर खड़ा था। जैसे ही वे हौद की गहराई में पहुंचे, जहरीली गैस से उनका दम घुटने लगा और वे बेहोश होकर चैंबर में ही गिर गए। अंदर फंसे युवकों को बचाने के लिए बाहर खड़ा लड़का भी रस्से के सहारे अंदर उतरा, लेकिन गैस से उसका भी दम घुटने लगा और वह बाहर आ गया।

हादसे में पाली के पुराना बस स्टैंड वाल्मीकि बस्ती निवासी विशाल (28) पुत्र चैनाराम वाल्मीकि, करण (22) पुत्र मुकेश वाल्मीकि और बापूनगर वाल्मीकि बस्ती निवासी भरत (20) पुत्र अनिल वाल्मीकि की मौत हो गई। वहीं, मंडिया रोड कालूजी बगेची निवासी 22 साल का रितिक वाल्मीकि घायल हो गया। हादसे की सूचना पर नगर परिषद टीम और कोतवाली, औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। नगर परिषद के मड पंप से सीवरेज चैंबर से कचरा बाहर निकला गया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News