Sunday, November 24, 2024
Homeजनजागरणमानवसभ्यता के लिए कलंक है जातिगत भेदभाव : सौरभ द्विवेदी

मानवसभ्यता के लिए कलंक है जातिगत भेदभाव : सौरभ द्विवेदी

सरई, सिंगरौली। सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से दिनांक 09-10 सितम्बर को माँ धनौजा मंदिर कैम्पस, तह.-सरई, जि़ला-सिंगरौली में 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गाचालीसा पाठ सम्पन्न किया गया।

समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरव द्विवेदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ”सूर्य देवता अपनी ऊर्जा सभी को समान रूप से प्रदान करते हैं, नदियाँ सभी को अपना जल प्रदान करती हैं, पेड़-पौधे सभी को प्राणवायु प्रदान करते हैं, फिर हम क्यों समाज में ऊँच-नीच, जातपात का भेद पैदा कर रहे हैं? इससे समाज टूट रहा है और यह मानवसभ्यता के लिए एक कलंक की तरह है। जब हमारे शरीर एकसमान हैं और हमारे अंदर की आत्मा भी एकसमान है, फिर हम क्यों एक दूसरे से भेदभाव करते हैं? 

भगवती मानव कल्याण संगठन ने समाज को एकजुट रहने के लिए ‘जाति धर्म का भेद मिटा दो माता का परिवार बना लो’ का नारा दिया है। अगर आप सुख-शांति-समृद्धि से परिपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं, तो आपको नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान् जीना होगा।

आपने कहा कि यह समय युवाओं के भविष्य निर्माण का है। युवाओं एवं सभी धार्मिक लोगों को चाहिए कि जो राजनीतिक दल समाजकल्याण की भावना रखता हो, नशे से मुक्त समाज बनाने का प्रयास कर रहा हो और जो जातिभेद जैसी बुराइयों से दूर हो उसे ही अपना समर्थन दें, अन्यथा निर्दलीय प्रत्याशी बनकर अपने विचारों को जनता तक पहुंचाएं, इसी से समाज का कल्याण होगा।

उद्बोधनक्रम के  पश्चात् सभी भक्तों ने शक्तिजल और प्रसाद प्राप्त किया।

जनजागरण सद्भावना रैली: दिव्य अनुष्ठान 24 घंटे का श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ प्रारम्भ होने से पूर्व भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरई नगर में नशामुक्त जनजागरण सद्भावना रैली निकाली और नारों व उद्घोष के माध्यम से लोगों को नशे-मांसाहार से मुक्त चरित्रवान् जीवन जीने का संदेश दिया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News