नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे और कश्मीर घाटी से हिंदुओं को बाहर नहीं निकाला जाएगा, बल्कि घाटी में ही उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था की जायेगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में इसके लिए तैयार रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को टारगेट किलिंग जैसी घटनाओं में शामिल आतंकियों और उनसे जुड़े ओवर ग्राउंड वर्कर्स के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।
केंद्रीय गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त करना और सीमा पार से जीरो घुसपैठ का लक्ष्य हासिल करना सरकार की प्राथमिकता है।