जयपुर। पहले से ही अपनी बीमारी से परेशान चल रहे मरीज और उनके परिजनों का दर्द और बढऩे वाला है, क्योंकि मंगलवार को प्रदेशभर के चिकित्सकों की महारैली है। जयपुर के साथ ही पूरे प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर चिकित्सकों का विरोध जारी है और आज इसी विरोध के तहत डॉक्टर्स राजधानी जयपुर में रैली निकाल रहे हैं, जिसमें राज्य के विभिन्न भागों से आए हुए डॉक्टर्स के शामिल होने की संभावना है। इस रैली के जरिए डॉक्टर्स सरकार को मैसेज देने का प्रयास करेंगे कि जब तक बिल वापस नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर सरकारी अस्पतालों में रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल भी जारी है, जिसके चलते मरीज और उनके परिजनों की परेशानी बढ़ रही है।
29 मार्च को सामूहिक अवकाश
सेवारत चिकित्सक संघ ने 29 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाने का ऐलान कर दिया है। 29 मार्च को सरकारी सेवा में कार्यरत चिकित्सक एक साथ सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।