सागर। अक्षय ऊर्जा के लिए सोलर पॉवर प्लांट ऊर्जा विभाग के माध्यम से स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाया जाना है। लिहाजा 1000 किलोवॉट का सोलर पॉवर प्लांट राजघाट पर चिह्नित स्थल पर लगाया जाए। एक ही स्थल पर प्लांट होने से इसका रखरखाव बेहतर ढंग से किया जा सकेगा।
यह निर्णय स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में रखे गए प्रस्ताव पर हुआ। इसी प्रकार निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर के पास अमावनी में डंप कचरे और लेगीसी वेस्ट को हटाने का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बैठक में ऑडिटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स आदि अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।
स्मार्ट सिटी के ईडी एवं सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के साथ नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार के लिए विभिन्न परियोजनाओं के तहत निर्माण कार्य करा रही है। इन सभी परियोजनाओं में दी जाने वाली सुविधाओं का कुशलता के साथ संचालन सुनिश्चित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सक्षम एजेंसियों के चयन का निर्णय भी बैठक में लिया गया।