नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन के तहत आर्थिक मदद ज़ारी करेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिये आयोजित होने वाले इस कायक्रम में लाभार्थी बच्चे अपने अभिभावकों और संबंधित जि़ले के जि़लाधिकारियों के साथ मौज़ूद होंगे।
सरकार ने यह योजना पिछले साल 29 मई को लांच की थी। इसके तहत 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के बीच कोरोना महामारी के चलते अपने माता-पिता, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता या माता या पिता में से किसी एक को खोने वाले बच्चों की मदद की जाती है।