मौदहा, हमीरपुर। जन-जन में ‘माँ की चेतना का संचार करने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम टृस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में द्वितीय रविवार को पांडव गेस्टहाउस, मौदहा, जि़ला-हमीरपुर में 24 घंटे का तहसीलस्तरीय श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ का कार्यक्रम मासिक महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारम्भ में गुरुवर व ‘माँ के जयकारे आराधना विश्वकर्मा जी और श्रेया कुशवाहा जी ने लगवाय।
समापन अवसर पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रामकरन सिंह जी ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों के पीछे समाज का धर्म के प्रति विमुख होना और बढ़ती नशे की प्रवृत्ति है। भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रांतीय संगठनमंत्री एसपी मिश्रा जी ने कहा कि यह दिव्य महाआरती बड़े सौभाग्य से प्राप्त होती है, क्योंकि यह सिद्धाश्रम के नित्य आरतीक्रम से सम्बद्ध है। पार्टी के प्रदेश सचिव रामभजन त्रिपाठी जी ने कहा कि अपने परिवारिक उत्तरदायित्त्वों से समय निकालकर हमें जनजागरण को गति देनी होगी, क्योंकि जनकल्याण में ही आत्मकल्याण निहित है। संगठन के कार्यकर्ता अनिल सेंगर जी ने भी अपने विचार रखे।
अंत में मौदहा तहसील शाखा के अध्यक्ष राकेश कुशवाहा जी ने कार्यक्रम में आये हुए भक्तों के प्रति आभार जताया