संकल्प शक्ति। पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम, माता भगवती आदिशक्ति जगत् जननी जगदम्बा की अविरल भक्ति का केन्द्र तो है ही, यहाँ से मानवता की सेवा, धर्मरक्षा एवं राष्ट्ररक्षा के क्षेत्र में भी अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से एक नि:शुल्क वस्त्र सहायता केन्द्र भी सिद्धाश्रम में स्थापित है, जहाँ पर कार्यकर्ताओं के द्वारा नित्यप्रति सिद्धाश्रम में आने वाले ज़रूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप वस्त्र प्रदान किए जाते हैं। इस वस्त्र वितरण के कार्य में सिद्धाश्रम में निवासरत शोभना द्विवेदी जी और ऋतिका अवस्थी जी का सहयोग उल्लेखनीय है।
अन्य ऋतुओं की भांति इस शीतऋतु में भी प्रात: होते ही क्षेत्रीय ग्राम्यजन-पुरुष, महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग सिद्धाश्रम पहुँचकर नित्यप्रति होने वाली आरती व प्रणामक्रम में सम्मिलित होने के बाद नि:शुल्क वस्त्र सहायता केन्द्र के सामने पंक्तिबद्ध खड़े होजाते हैं और उन्हें उनकी नाप व आवश्यकता के अनुसार एक-एक करके स्वेटर, शॉल, जाकेट, इनर, कुर्ता-पायजामा, पैण्ट, शर्ट, टीशर्ट, बनियान, साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, सलवारसूूट इत्यादि क्रमवार प्रदान किये जाते हैं।
सिद्धाश्रम से संचालित नि:शुल्क वस्त्र सहायता केन्द्र से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी हज़ारों निर्धनों व ज़रूरतमन्दों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप वस्त्र वितरित किए गए।
इसी तारतम्य में ऋषिवर सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के जन्मदिवस (09 दिसम्बर) पर पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट की प्रधान न्यासी शक्तिस्वरूपा बहन सिद्धाश्रमरत्न ज्योति शुक्ला जी के द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए निर्धन व ज़रूरतमन्द लोगों को अपने करकमलों से वस्त्रों का नि:शुल्क वितरण किया गया। पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम से $गरीबों को नि:शुल्क रूप से किया जा रहा वस्त्र वितरण का यह कार्य निश्चय ही समाजसेवा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य है।