हमीरपुर, उ.प्र.। खननमाफिया एवं माफियाओं को संरक्षण देने वाले भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता गत 03 अप्रैल से हमीरपुर जि़ला कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। धरना-प्रदर्शन से पूर्व संगठन के कार्यकर्ताओं ने 05 घंटे तक श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ किया।
संगठन की प्रमुख माँग है- अवैध खनन बन्द हो, माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो और उनकी गिरफतारी की जाए, समाजिक कार्यकर्ता हनुमान मिश्रा के विरुद्ध दर्ज फजी मुकदमा वापस लिया जाए और व्याप्त भ्रष्टाचार पूरी तरह बंद किया जाए।
भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय प्रवक्ता रमेशचन्द्र मिश्रा जी ने बताया कि यह धरना-प्रदर्शन खनन माफियाओं और भ्रष्ट अधिकारियोंके खिलाफ है। पहले तो खनन माफिया ने अवैध खनन का विरोध करने वाले समाजिक कार्यकर्ता हनुमान मिश्रा के साथ जानलेवा मारपीट की और उसे मरणासन्न अवस्था में अपने कथित संरक्षणस्थल बिवांर थाने में छोड़ दिया। इसके बाद पुसिल अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के खिलाफ ही दिनांक 06 फरवरी 2023 को हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे मुचलके पर छोड़ा गया और फिर उसी फर्जी प्रकरण पर दिनांक 19 फरवरी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह जी कहा है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो पूरे प्रदेश से संगठन के हज़ारों-हज़ार लोग एकत्रित होकर इस धरना-प्रदर्शन को विकाराल रूप देने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूर्ण ज़वाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।