श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इनमें लश्कर का कमांडर मुख्तार भट भी शामिल है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस पर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। टीम की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए हैं।
इससे पहले मंगलवार की सुबह अनंतनाग में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक बिजबिहाड़ा के सेमथान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस तरह से 01 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में हुए दो एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए हैं।