Monday, November 25, 2024
Homeदेश प्रदेशअंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी से ईरान का बढ़ा तनाव

अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी से ईरान का बढ़ा तनाव

तेहरान। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आइएईए) द्वारा हाल में अपनाया गया ईरान विरोधी प्रस्ताव राजनीतिक और गैरतकनीकी कदम था। एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान खतीबजादेह ने कहा कि बोर्ड आफ गवर्नर्स की बैठक से पहले आइएईए के महानिदेशक राफेल ग्रोसी की इजरायल यात्रा और उनकी टिप्पणियों के लहजे में बदलाव दर्शाता है कि वह गलत समय पर गलत जगह पर थे और गलत लोगों से मिल रहे थे, जिसने एजेंसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।

सईद खतीबजादेह ने ईरान के परमाणु स्थलों पर आईएईए के कुछ निगरानी कैमरों को बंद करने का जिक्र करते हुए कहा, हम आईएईए द्वारा इस तरह के राजनीतिक और गैरतकनीकी उपाय को अनुत्तरित नहीं छोड़ सकते। हमने अपने उपाय किए। लेकिन, ईरान और अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी के बीच बातचीत तकनीकी ढांचे के भीतर जारी रहेगी।

समृद्ध हो रहा है ईरान

गौरतलब है कि ईरान वर्तमान में अपने फोर्डो और नाट्ज्न दोनों भूमिगत परमाणु स्थलों पर समृद्ध हो रहा है। दरअसल, अघोषित स्थलों पर यूरेनियम के निशान को लेकर निगरानी एजेंसी के सवालों का संतोषजनक जवाब न देने पर आइएईए के गवर्निंग बोर्ड ने ईरान की आलोचना का मसौदा प्रस्ताव पेश कर दिया था। इससे ईरान की अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस से नाराजगी बढ़ गई है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News