डिंडौरी। डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा सोमवार की रात विशेष पिछड़ी जनजाति छात्रावास पहुंचे और रात्रिविश्राम वहीं किया। उन्होंने छात्रों के साथ बैठकर भोजन किया, उनकी समस्याएं सुनी और अधीक्षक को समझाइश दी।
मिली कई अनियमितताएं
विशेष पिछड़ी जनजाति के छात्रों का ये छात्रावास किराए के भवन में संचालित होता है। हॉस्टल के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि यहां प्रॉपर टॉयलेट नहीं है। छात्रों को दिए जाने वाले भोजन में कमी है। पढ़ाई लिखाई के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।
कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास के बच्चों को शासन की ओर से मिलने वाली राशि से बहुत कुछ कराया जा सकता है। जिस भवन में छात्रावास संचालित है, वह ठीक नहीं है। नया भवन देखकर शिफ्ट करवाया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि छात्रावास अधीक्षक फूल सिंह धुर्वे को आरोप पत्र जारी करेंगे, साथ ही अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी।
कलेक्टर ने बच्चों को भरोसा दिया कि उनके रहने, खाने और पढ़ाई-लिखाई की अच्छी व्यवस्थाएं कराई जाएगी। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि सुबह उठकर सभी बच्चे दौडऩे जाएं, अपनी दिनचर्या भी ठीक करें। व्यवस्थाएं हम ठीक कर देंगे।