Tuesday, November 26, 2024
Homeजनजागरणअपने सनातनधर्म पर आपको गर्व होना चाहिए: बहन संध्या शुक्ला

अपने सनातनधर्म पर आपको गर्व होना चाहिए: बहन संध्या शुक्ला

बटियागढ़। संकल्प  शक्ति। समाज को कर्मवान और धर्मवान बनाने के लक्ष्य को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 2-3 जनवरी 2023 को बाज़ार प्रांगण, केरवना रोड, बटियागढ़, जि़ला-दमोह में 24 घंटे का श्री दुर्गाचालीसा अखण्ड पाठ सम्पन्न किया गया।

समापन बेला पर पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम से पहुँची भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धाश्रमरत्न शक्तिस्वरूपा बहन संध्या शुक्ला जी ने अपने दिव्य उद्बोधन में कहा कि ”हमें अपने सनातनधर्म की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर करना है और अनीति-अन्याय-अधर्म के सामने घुटने नहीं टेकना है। अनेक ऐसे लोग हैं, चाहे धर्माधिकारी हों या राजनेता, हमें हमारे धर्म से दूर करना चाहते हैं, उनसे हमें युद्ध नहीं करना है, बल्कि अपने धर्म के मार्ग पर चलकर जवाब देना है। आज धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर, सम्प्रदाय के नाम पर समाज को बांटने का कार्य किया जा रहा है, तथाकथित राजनेता वोट के लिए, अपने स्वार्थ के लिए समाज को बांटकर घृणा का बीज बो रहे हैं। 

परम पूज्य सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज का कहना है कि ‘धर्म की रक्षा के लिए आपको युद्ध नहीं करना है, अपितु अपने धर्म का दृढ़ता से पालन करो तथा दूसरे के धर्म का सम्मान करो और यही हमारे सनातनधर्म ने हमें सिखाया है।Ó अत: अपने सनातनधर्म पर आपको गर्व होना चाहिए। आज हम देखते हैं कि कतिपय स्वार्थीतत्त्वों, अन्यायी-अधर्मियों, फिल्म इण्डस्ट्री के द्वारा और व्यापारिक विज्ञापनों के माध्यम से हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है और यह सब समाज देख रहा है। अरे, इसका हमें जवाब देना है, जब जागो तभी सवेरा और अब हिन्दुओं को, सनातनधर्मावलम्बियों को जागने की आवश्यकता है।

अपने उद्बोधन के अंत में शक्तिस्वरूपा बहन ने कहा, ”आप-सभी के घरों में सुख-शांति का वास हो। अपने सभी शिष्यों को परम पूज्य सद्गुरुदेव जी महाराज ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News