गुवाहाटी। असम में बाल विवाह से जुड़े मामलों में पुलिस की कार्यवाई जारी है। ऐसे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाल विवाह में शामिल लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने शनिवार को कहा कि आने वाले दिनों में बाल विवाह के ख़्िाला$फ कार्रवाई जारी रहेगी।
अब तक हो चुकी है 2211 लोगों की गिरफ्तारी
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि शनिवार सुबह तक बाल विवाह के मामले में 2211 लोगों को गिर$फ्तार किया जा चुका है और अब तक पूरे असम में बाल विवाह से संबंधित 4,074 मामले दजऱ् किए गए हैं। जबकि 8,134 लोगों की पहचान आरोपी के रूप में की गई है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई
डीजीपी सिंह ने बताया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया था, उन्हें इनपुट मिले थे कि राज्य में बाल विवाह बड़े पैमाने पर हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने बाल विवाह से जुड़े मामलों में जांच शुरू की और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस द्वारा गिर$फ्तारी की गई।