मुंबई। आईआईटी बॉम्बे को एक अज्ञात दानदाता से 160 करोड़ रुपए का दान मिला है। आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर सुभाशीष चौधरी का कहना है कि भारतीय शिक्षा जगत् में यह एक दुर्लभ घटना है कि कोई परोपकारी व्यक्ति गुमनाम रहना चाहता है। दानदाताओं को पता है कि जब वे आईआईटी बॉम्बे को पैसा देंगे, तो इसका उपयोग कुशलतापूर्वक और सही उद्देश्य के लिए किया जाएगा।
दान के रूप में मिले 160 करोड़ रुपए कैंपस में ग्रीन एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी रिसर्च हब बनाने में खर्च किए जाएंगे। इसका एक हिस्सा नया बुनियादी ढांचा बनाने और एक बड़ा हिस्सा रिसर्च के लिए भी रखा जाएगा।