औरंगाबाद। औरंगाबाद में रविवार की शाम हुए बारिश के साथ वज्रपात से तीन अलग-अलग घटनाओं में एक बालक समेत दो की मौत हो गई तथा दो ग्रामीण घायल हो गए। पहली घटना रफीगंज थाना क्षेत्र शारदा बिगहा गांव में हुई, जहाँ वज्रपात से पिंटू यादव के 12 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि मनीष खेत की तरफ गया हुआ था। बारिश होने के कारण वह पेड़ के नीचे खड़ा हो गया और वज्रपात की चपेट में आ गया।
दूसरी घटना देव थाना क्षेत्र के बारा खुर्द एवं बरहेता गांव के बीच बधार में घटी। वज्रपात से बारा खुर्द गांव निवासी राजकुमार सिंह के 25 वर्षीय पुत्र हरेंद्र सिंह की मौत हो गई और साथ मे रह अहीर बिगहा गांव निवासी बलिंद्र कुमार घायल हो गए।
बताया जाता है कि दोनो बधार में पशु चरा रहे थे कि बारिश शुरू होने पर वे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए कि पेड़ पर वज्रपात हो गया और दोनों चपेट में आ गए, जिसमें हरेंद्र की मौत मौत हो गई, जबकि बलिंद्र कुमार घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
तीसरी घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुरा पूर्वी गांव में घटी। वज्रपात से एक किसान घायल हो गया। घायल जगदेव यादव का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घटना के बाद शारदा बिगहा एवं बारा खुर्द गांव में मातम का माहौल है।