Monday, November 25, 2024
Homeसमसामयिकएक जुलाई को निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा

एक जुलाई को निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा

जगन्नाथपुरी में हर साल भगवान् जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली जाती है। इस बार यह रथयात्रा 01 जुलाई से शुरू होगी। भगवान् जगन्नाथ की यह रथयात्रा हर साल आषाढ़ शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होती है। इस बार द्वितीया तिथि का प्रारंभ जहाँ 30 जून को सुबह 10:49 बजे से हो रहा है, वहीं यह तिथि 01 जुलाई को दोपहर 01:09 तक रहेगी। हिंदूधर्म में किसी भी चीज का प्रारंभ उदया तिथि से माना जाता है। ऐसे में इस साल भगवान् जगन्नाथ की रथयात्रा 01 जुलाई, दिन शुक्रवार को शुरू होगी।

कितने दिनों तक चलेगी यह रथयात्रा?

भगवान् जगन्नाथ जी की रथयात्रा जगन्नाथपुरी में हर साल आषाढ़ शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होती है। द्वितीया से लेकर दशमी तक चलने वाली इस यात्रा की मान्यता है कि इन दिनों में भगवान् लोगों के बीच रहते हैं। रथ में बहन सुभद्रा, श्रीकृष्ण और बलराम की प्रतिमाएं होती हैं।

क्यों निकाली जाती है रथयात्रा?

रथयात्रा को लेकर कई मान्यताएं है। लेकिन एक पौराणिक मान्यता के अनुसार, जब भगवान् श्रीकृष्ण, राधा जी से मिलने वृंदावन पहुंचे तो वृंदावन के गोप और गोपियां खुशी के मारे भगवान् के रथ को अपने हाथों से खींचने लगे। इसके बाद उनके रथ को पूरे नगर में घुमाया गया। ऐसा कहा जाता है कि जगन्नाथपुरी की यह रथयात्रा श्रीकृष्ण की वृंदावन यात्रा की याद में निकाली जाती है। कहते हैं कि द्वारिकाधीश को सारे जग का नाथ मानते हुए वृंदावन के लोगों ने उन्हें भगवान् जगन्नाथ नाम दिया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आगामी कार्यक्रमspot_img

Popular News